Breaking News

राजस्थान की बेटी टीवी एंकर राधिका चौधरी को किया सम्मानित

तेजल ज्ञान दिनेश कड़वा, संवाददाता, कुचामन सिटी, नागौर राजस्थान

कहते हैं कि जिनके हौसले बुलंद होते हैं वह हमेशा इतिहास लिखते हैं इस बात को साबित कर दिखाया जानी-मानी टीवी एंकर तथा राजस्थान की बेटी राधिका चौधरी ने। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में दिल्ली तथा हरियाणा सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कंगनहेरी गांव में महर्षि कश्यप जयंती मनाई गई। राजस्थान की बेटी राधिका चौधरी को दिल्ली नफजगढ में महर्षि समाज की तरफ से पत्रकारिता में गांव-गांव की कहानी जनता तक पहुंचाने तथा गांव की समस्या को सीधे सरकारों तक पहुंचाने में राधिका चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। राधिका चौधरी ने गांव विकास की पगडंडी पर किस तरीके से आगे बढ़  इस मुद्दे को सीधे अपने कार्यक्रम के जरिए  उठाया और जिन से दिल्ली के आसपास सटे गांवों का विकास हो सका। आज आयोजित कार्यक्रम में राधिका चौधरी का साफा व शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।

(टीवी एंकर राधिका चौधरी)

जानी-मानी एंकर राधिका चौधरी का इससे पहले भी कई बार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिल चुका है।  पिछले दिनों राधिका चौधरी को भारत की 20 चर्चित महिलाओं में शामिल होने का मौका मिला और केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। राधिका चौधरी राजस्थान के किसान परिवार से ताल्लुक रखती है इसीलिए वह किसानों के दुख दर्द तथा बेटियों के दर्द को अच्छे से समझती है। वर्तमान में पत्रकारिता जिस दिशा से आगे बढ़ रही है उसमें राधिका आज भी जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाती है और इसीलिए बहुत कम उम्र में उन्होंने अपनी सफलता के नए आयाम स्थापित किए, राधिका चौधरी ने सम्मानित होने के बाद आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा नरेश कश्यप राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद, उत्तर प्रदेश धर्मेंद्र प्रसाद सांसद, उत्तर प्रदेश राजकुमार सैनी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, हरियाणा, सुरेश कश्यप एनसीसी आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …