तेजल ज्ञान न्यूज़ रिपोर्टर (महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा सीकर)। राजस्थान सीकर कांवट महाकाल मंदिर परिसर ढाणी कडवाला घसीपुरा की में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण किया। हर व्यक्ति को एक एक पौधे लगाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए थोई थाना एसएसओ संगीता मीणा व कांवट चौकी प्रभारी बलवीर सिंह कांवट सरपंच मीना सैनी,वार्ड पंच सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य घसीपुरा भीवाराम खोखर,वार्ड पंच मालीराम खोखर,रामू सैनी,गिरधारी,राजू सैनी,शिवपाल सैनी,जगन्नाथ प्रसाद,कृष्ण सैनी, नाथी देवी,गणेश सैनी,इंद्राज सैनी, अनिल सैनी उपस्थितरहे। समस्त व्यक्तियों ने वृक्षारोपण में सहयोग करने के साथ इनकी देखरेख का जिम्मा लिया। उल्लेखनीय है कि स्थानीय किंजल नर्सरी कांवट के संचालक दिनेश की ओर से पौधे उपलब्ध करवाकर सहयोग किया गया। थोई थाना एसएचओ संगीता मीणा ने नर्सरी संचालक दिनेश को हार्दिक धन्यवाद देने के साथ एसएचओ ने क्षेत्र के सभी व्यक्तियों से वृक्षारोपण कर इनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी लेकर वृक्षारोपण करने की अपील की।इस अवसर पर उन्होंने पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि पोधै हरियाली ही नहीं बल्कि कई गुना ऑक्सीजन भी देते हैं अतः हमें वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए और लगाए हुए पेड़ पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए।
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …