तेजल ज्ञान। फादर्स डे पिताओं के सम्मान में एक व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व हैं। जिसमे पितृत्व, पितृत्व-बंधन तथा समाज में पिताओं के प्रभाव को समारोह पूर्वक मनाया जाता है। अनेक देशों में इसे जून के तीसरे रविवार, तथा बाकी देशों में अन्य दिन मनाया जाता है। यह माता के सम्मान हेतु मनाये जाने वाले मदर्स डे का पूरक है।
दुनिया में पिता ही होता है जो अपने सभी सपने भूल कर बच्चों के हर एक सपने पूरे करने को आतुर होता है
दुनिया भर में मां के अलावा एक सिर्फ पिता ही होता है जो कड़ी मेहनत कर अपने बच्चों के हर सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देता है।
पिता अपने हर एक सपनों को भूल कर सिर्फ हमेशा एक ही सपना देखता है कि उसका बच्चा हमेशा एक सफल एवं सर्व श्रेष्ठ व्यक्ति बने।
जब भी बच्चा किसी कार्य में सफलता प्राप्त करता है तो सबसे अधिक पिता को ही खुशी प्राप्त होती है। एवं पिता के मुंह से जो शब्द निकलता है वह यही होता है कि आज मेरा सपना साकार हो गया है कि आज मेरा जीवन सफल हो गया।
जब भी बच्चा किसी भी तकलीफ में होता है तो सिर्फ पिता ही सबसे ज्यादा दुखी होता है एवं पिता हर एक प्रयास करता है अपने बच्चे की हर एक दुख तकलीफ को दूर करने के लिए।
पिता एक नारियल के समान है जो अंदर से नरम और बाहर से सख्त होता है पिता हमेशा अपने प्रेम को मन में रखते हुए बच्चे को डांट कर संसार में जीने की राह एवं संस्कार सिखाता है एवं कठोर होने की भूमिका निभाकर बच्चों को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बहुत ही कम समय पिता अपने बच्चों के सामने कठोर से नरम देखने को मिलते हैं। पिता हमेशा अपने प्रेम को मन में ही रखता है।
पिता बच्चे के जन्म से ही उसके भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहता है।
✍️प्रदेश सचिव धनंजय जाट अ.भा. जाट महासभा युवा इकाई आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश