Breaking News

जाट समाज भीलवाड़ा ने जाट मेहमान परीक्षार्थियों की आव भगत

तेजल ज्ञान भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 13,14,15 सितंबर 2021 मेँ भीलवाड़ा आने वाले जाट समाज के बाहर से पधारे मेहमान परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा की तरफ से ठहरने, खाने, एवं सुरक्षित परीक्षा केंद्र तक छोड़ने की नि:शुल्क व्यवस्था सोनी धर्मशाला हरणी महादेव भीलवाड़ा में रखी गई है।

पूर्व में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तरह इस बार भी जाट समाज ने अतिथि देवो भवः की कहावत को चरितार्थ करते हुए सभी परीक्षार्थियों को मेहमान बाजी से नवाजा गया। जिसमें संगठन के भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा, महामंत्री मोहन लाल नागा, संगठन के मुख्य कर्णधार महामंत्री शोभाराम तोगडा, पूसाराम भादु, सत्यनारायण गूगड, पार्षद शिव लाल डेरु, शंकरलाल लंबरदार उपाध्यक्ष भैरूलाल डगेर ने भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों में संपर्क कर परीक्षार्थियों की ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था में योगदान दिया। देवीलाल भदाला, सोनाथ, पन्नालाल सबलपुरा, मुकेश डेरु, नारायण लाल जीजवाडिया, रतनलाल काणोली उप निरीक्षक दुर्गा शंकर जाट यातायात का विशेष सहयोग रहा। महामंत्री शोभाराम तोगडा ने सभी परीक्षार्थियों का सम्मान करते हुए समाज के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …