Breaking News

शिक्षा ही समाज के उन्नति के द्वार खोलती है-दतुलिया

तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा)। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की बैठक रविवार को ग्राम गुवारडी (रघुनाथपुरा) त. कोटडी जिला भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि शंकरलाल कुड़ी ने कहां की जाट जाजम पर न्याय करता है, आप सभी सत्यता के साथ सहयोग करें। विशिष्ट अतिथि राजसमंद जिलाध्यक्ष रामलाल दतुलिया ने बताया कि शिक्षा ही समाज की उन्नति के द्वार खोलती है। अतः दिखावटी शादियों के बजाय सामूहिक विवाह पद्धति को अपनाएं और बच्चों को पढ़ाये। आप भी संगठन से जुड़कर सामाजिक सरोकार कार्य में तन मन धन से सहयोग करें। बैठक में भवानी राम नागा, मांगीलाल सरूडिया, सत्यनारायण गूगड, मोतीलाल मंडेल, शंकरलाल लंबरदार, रामेश्वर लाल गुलरिया, धन्नालाल थरोदा, भेरूलाल डगेर, कैलाश लामरोड, ब्रह्मा लाल, भगवान लाल, भैरूलाल इनानिया, शंकर लाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशा नाश है अतः नशे से बचकर रहें। युवा टीम के जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, मोहनलाल नागा, संपत लाल, कन्हैयालाल भदाला, पूषा लाल, रामदयाल थरोदा, रतन लाल काणोली, ने बताया कि समाज में बदलाव के लिए सभी युवाओं को आगे आना होगा। महामंत्री तोगड़ा ने संचालन करते हुए बताया कि जाट ही ऐसी कौम है जो न्याय करती आयी है और हमें इस बात को जिंदा रखने के लिए बिना पक्षपात के जाजम पर न्याय करना है। अंत में ढाबरढीमा ने धन्यवाद देते हुए बैठक का समापन किया।

Check Also

ਕਦੇ ਵੀ ਨਾ ਪੂਰਿਆ ਜਾਣ ਵਾਲ਼ਾ ਘਾਟਾ ਅਜਿਹਾ ਇਨਸਾਨ ਸ਼ਾਇਦ ਹੀ ਦੁਬਾਰਾ ਜਨਮ ਲਵੇ: ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ

🔊 Listen to this ਕਦੇ ਵੀ ਨਾ ਪੂਰਿਆ ਜਾਣ ਵਾਲ਼ਾ ਘਾਟਾ ਅਜਿਹਾ ਇਨਸਾਨ ਸ਼ਾਇਦ ਹੀ …