Breaking News

रक्तवाहिनी, रक्तयोद्धा (यतीश जाट) को किया सम्मानित

तेजल ज्ञान उज्जैन। जिला चिकित्सालय उज्जैन ब्लड बैंक द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम और रक्तदान के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता लाने व उत्कृष्ट, सराहनीय व प्रशंसनीय सेवा कार्य करने के लिये आज चरक भवन हॉस्पिटल में सिविल हॉस्पिटल उज्जैन द्वारा #Donar_Motivation_Camp का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान सेवा में सेवा करने वाली संस्था को निस्वार्थ सेवा कार्य के लिए संस्था रक्तवाहिनी रक्तयोद्धा /raktwahini rktyoddha संस्था को सम्मानित किया यह सम्मान संस्था के यतीश जाट (ठोलिया) केसुनी को प्रदत्त किया गया।


इस आयोजन में भोपाल से पधारी असिस्टेंड डायरेक्टर आदरणीय श्रीमति मोनल सिंह जाट (असिस्टेंट डायरेक्टर मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति) और प्रोफेसर डॉ अनिल जोशी सर (सीनियर मॉडल ब्लड बैंक MY hospital इंदौर) साथ ही उज्जैन सिविल हॉस्पिटल एवं ब्लड बैंक स्टाफ उज्जैन ब्लड बैंक प्रभारी संगीता गुप्ता, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ भिलवारे (पैथोलोजिस्ट) प्राची खरे, देवेंद्र गोठवाल, साधना जोशी, प्रमोद सूर्यवंशी, राजेश सिसोदिया, सुनील साहू व ब्लड कोष कर्मचारी, अधिकारियों ने उपस्थित रह कर टीम रक्तवाहिनी रक्तयोद्धा टीम को सम्मानित किया गया। रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवाए देने वाली संस्था और सभी रक्तयोद्धाओं को एक साथ एक मंच पर सम्मानित किया उसके लिए पूरे ब्लड बैंक स्टाफ का बहुत बहुत धन्यवाद। एवं यतीश जाट ने कहा कि यह सम्मान समस्त रक्तयोधाओ का है आपके इस सम्मान से सभी साथियों को प्रोत्साहन मिलेगा और आगे भी रक्तदान के क्षेत्र में अपनी सेवाए प्रदान करते रहेंगे। यह सम्मान आप सभी रक्तविरंगना व रक्तयोद्धाओं का है जो समय असमय रहकर सेवा कर रहे है सेवाओ में योगदान कर रहे है।

*टीम रक्तवाहिनी “रक्तयोद्धा “/ RAKTWAHINI RAKTYODDHA
🇮🇳🩸🙏 #रक्तवाहिनीरक्तयोद्धा
Yuva Yatish Jat Yatish jat ujjain
9977478957

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …