Breaking News

जाट समाज भीलवाड़ा बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए बना मेहमान नवाजी का केंद्र

तेजल ज्ञान भीलवाड़ा शोभाराम तोगड़ा। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 27 मई 28 दिसंबर 2021 को भीलवाड़ा जिले में परीक्षा देने आये जाट समाज के परीक्षार्थियों के खाने-पीने टहलने एवं शिक्षा केंद्र तक छोड़ने की व्यवस्था राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में श्रीमान कैलाश जी सत्यनारायण जी गूगड मोखमपुरा भीलवाड़ा द्वारा ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था की गई।

श्रीमान सत्यनारायण जी जाट माताजी का खेड़ा टेंट व्यवसाई द्वारा नाश्ता एवं बिस्तर की व्यवस्था की गई। दोनों दिन मेँ करीब 60 परीक्षार्थियों के मेहमान नवाजी राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के महामंत्री श्रीमान मोहनलाल नागा, युवा अध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, भीलवाड़ा अध्यक्ष भवानी राम नागा, उपाध्यक्ष भैरूलाल डगेर, मोतीलाल मंडेल ने मिलकर परीक्षार्थियों की खाने पीने रहने की व्यवस्था में योगदान के साथ-साथ अपने साधनों से परीक्षा केंद्र तक व्यवस्थित पहुंचाया। जिसकी सभी परीक्षार्थियों ने सराहना की।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …