तेजल ज्ञान स्थापना दिवस एवं 5 वर्ष पूर्ण होने व छठवें वर्ष में मंगलमय प्रवेश की हार्दिक शुभकामनाएं:- युवा प्रदेश सचिव धनंजय जाट
तेजल ज्ञान सीहोर जिला संवाददाता धनंजय जाट:- समझ नहीं आ रहा कि कहां से शुरू करू? सबसे पहले तो मैं अपना परिचय दे दूं। मैं धनंजय जाट पिता बाबूलाल जाट आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं।
पिछले वर्ष सन 2021 में मुझे अखिल भारतीय जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र सिंह जाट, प्रदेश महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती अयोध्या गोदारा एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम देशवाल की अनुशंसा पर अखिल भारतीय जाट महासभा मध्य प्रदेश युवा इकाई प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। एवं इसके पश्चात साथ ही अखिल भारतीय जाट महासभा मध्य प्रदेश आईटी सेल प्रदेश संयोजक भी नियुक्त किया गया। इस तरह का स्नेह एवं प्रेम मुझे लगातार तीन वर्ष से मिल रहा है।
अब बात करते हैं तो सबसे पहली कड़ी की 29 सितंबर 2019 को मेरे पास तेजल ज्ञान संपादक राजेश जी जाट का फोन आता है की धनंजय भैया आपके लिए एक खुशखबरी है, मैं सोच में पड़ गया की इतने सरल सहज स्वभाव के व्यक्ति जो कि एक सामाजिक तेजल ज्ञान जाट समाचार पत्र के संवाददाता है और कह रहे हैं कि आप जैसे भाइयों की हमें जरूरत है समाज सेवा के लिए। मैं सोच में पड़ गया कि आखिर तेजल ज्ञान संपादक राजेश जी भैया क्या कहना चाह रहे हैं। अगले दिन 20 सितंबर 2019 को उन्होंने मुझे तेजल ज्ञान का सीहोर जिला संवाददाता नियुक्त कर दिया। जब इस विषय पर मेरी चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि यह तेजल ज्ञान जाट समाचार पत्र यहां मेरा एक का नहीं बल्कि जाट समाज का है और यह संस्था समाज के लिए निस्वार्थ कार्य के लिए सदैव तत्पर है और आप सभी होनार एवं युवा साथियों की संस्था को आवश्यकता है। जब संपादक महोदय भैया राजेश जी ने यह बात कही तो मुझे आभास हुआ कि राजेश जी एक समाचार पत्र नहीं बल्कि समाज से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर समाज के सभी बंधु जन तक पहुंच सके इसके लिए लगातार अथक प्रयास कर रहे हैं एवं उन्होंने निस्वार्थ बिना किसी शुल्क के होनार एवं अनुभवी युवाओं को तेजल ज्ञान संवाददाता की तहसील एवं जिला स्तरीय नियुक्ति दी। इस संस्था में सीहोर जिला प्रतिनिधि के रूप में हरिराम जी जाट भी अपनी सेवा दे रहे हैं।
साथ ही आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि जाट समाज का बहुत ही तेजी से बढ़ने वाला तेजल ज्ञान जाट समाचार पत्र जो कि जाट समाज की हर एक छोटी बड़ी खबर को जन जन तक पहुंचाने के अथक प्रयास कर रहा है एवं घर-घर तक इसकी पत्तियां सामाजिक बंधुओं तक पहुंच रही है। जिसका शुल्क 1 वर्ष का मात्र ₹500, 2 वर्ष का ₹700 में आपके घर तक हर माह पहुंचती है।
आज संपादक राजेश जाट के अथक प्रयासों एवं आप सभी जाट भाइयों के सहयोग का ही फल है कि तेजल ज्ञान जाट समाचार पत्र के 5 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण हुए एवं आज 1 फरवरी 2022 को छठवें वर्ष मंगलमय प्रवेश कर रही है।
मैं संस्था की ओर से आप सभी जाट भाइयों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन सामाजिक बंधुओं ने अपना सहयोग दिया है उनका हृदय से आभार करता हूं।
हार्दिक हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
अ.भा. जाट महासभा M.P. IT सेल प्रदेश संयोजक अ.भा. जाट महासभा M.P. युवा प्रदेश सचिव Dhananjay Jat 77468-98041