तेजल ज्ञान शेरसिंह चाहर ब्यूरो चीफ जयपुर- राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले जगत मामा ने सैकड़ों बच्चों का भविष्य सुधारा. जायल के राजोद गांव के पूर्णाराम छोड़ उर्फ जगत मामा भले ही खुद कम पढ़े लिखें रहे हों लेकिन उन्होंने दूसरे बच्चों की पढ़ाई में बहुत मदद की. जगत मामा ने कुंवारे रह कर 300 बीघा जमीन गांव के स्कूल, ट्रस्ट और गौशाला के नाम पर दान कर दी. जगत मामा ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए 4 करोड़ रुपए से ज्यादा के इनाम बांटे थे.
जगत मामा उनकी शालीनता की वजह से काफी पहचाने जाते थे. सिर पर दूधिया रंग का साफा, खाकी रंग की फटी सी धोती और खाक (बगल) में नोटों से भरा थैला लेकर वह लाठी के सहारे चलते थे तो बहुत ही साधारण से साधु लगते थे. वह प्यार के सागर और सोच के बहुत अमीर थे. इलाके के लोग बताते हैं कि जब भी स्कूल में किसी तरह की कोई प्रतियोगिता होती थी तो जगत मामा पहुंच जाया करते थे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया करते थे. इसलिए बच्चे उनको बहुत प्यार करते थे. पूर्णाराम उर्फ जगत मामा के बारे में लोगों ने बताया, ” कई बार हम लोगों को बचपन में जगत मामा ने हाथों से खाना खिलाया. कभी हम लोगों को पढ़ाई के लिए पैसे दिए. कभी हम लोगों की फीस भी जमा करवाई. हम लोगों को हमेशा ही पूर्णाराम छोड़ को भाणिया (भंजा) कहा.” इसलिए इन्हें जगत मामा कहा जाता है. जगत मामा की दिनचर्या की शुरुआत सुबह शुरू होती थी. वह दिन भर में कई स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को नोट बांट कर प्रस्थान करते थे. उन्हें जहां भी रुकने को जगह मिल जाती थी, वहीं रात को रुक जाते और फिर अगली सुबह दूसरे स्कूलों तक पहुंचते. वह जिस स्कूल में पहुंचते उसमें होनहार बच्चों की पहचान करके उन्हें नगद राशि के तौर पर इनाम देते थे. साथ ही स्कूलों में बच्चों को हलवा-पूड़ी खिलाने और जरूरतमंद बच्चों की प्रवेश फीस से लेकर किताबें, स्टेशनरी, बैग और छात्रवृत्ति तक की व्यवस्था भी करते थे. यानी वह हर समय गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. जगत मामा ने जिन बच्चों को प्रोत्साहित किया वह विद्यार्थी आज कई बड़े अधिकारी पद पर हैं. कई राजनेता बन गये तो कई
नहीं रहे जगत मामा
राजस्थान के नागौर जिले के जगत मामा का निधन हो गया है. जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई तो पूरे जिले में सन्नाटा पसर गया. उनके दुनिया से अलविदा कहने के बाद जो अधिकारी उनसे संपर्क में थे उन तमाम लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए जगत मामा को श्रद्धांजलि दी.
Check Also
ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”
🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …