
तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। अग्निपथ’ योजना को लेकर देश भर मे हो रही आगजनी और हिंसक प्रदर्शन को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गलत ठहराया है. उन्होंने युवाओं से अपील कि कि वह अग्निपथ के विरोध मे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करें. बता दें कि टिकैत खुद भी इस योजना का विरोध कर रहे हैं और उन्होंने गुरुवार को ही आंदोलन की धमकी दी थी।
शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों से बात करे सरकार’
उधर, योजना के विरोध में देश में हो रही हिंसा पर राकेश टिकैत ने कहा कि आगजनी और हिंसा करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के बीच गलत तत्व घुस कर इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं. हरिद्वार पहुंचे टिकैत ने कहा हम अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर देश के युवाओं के समर्थन में है और इस योजना से युवा 27 की उम्र में ही बेरोजगार और बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे युवाओं से बात कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए।
किसान कुंभ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा था कि अग्निपथ योजना किसान के बच्चों के हित में नहीं है. किसानों के बच्चों के लिए इस योजना का विरोध होगा और इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन देश में किया जाएगा. बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ गुस्सा तेजी से फैल रहा है. उपद्रवियों के बिहार, यूपी और तेलंगाना में ट्रेनों में आग लगा दी है जिसमें विक्रमशिला जैसी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. ट्रेन में आग लगाए जाने के कारण रेल रूट बाधित हुआ है जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।