Breaking News

वीर तेजा जाट छात्रावास भीलवाड़ा की मीटिंग हुई संपन्न, कई महत्वपूर्ण लिए फैसले

वीर तेजा जाट छात्रावास भीलवाड़ा की मीटिंग आज दिनांक 26 जून 2022 को रूप लाल जी गोरा की अध्यक्षता में छात्रावास मेँ रखी गई।
इस मीटिंग में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गये।

  1. वीर तेजा जाट छात्रावास के वार्डन के रूप में राजू जाट बरन को सर्वसम्मति से छात्रावास के वार्डन के रूप में कार्यभार ग्रहण करना है।
  2. एक कमरे में रहने वाले दोनों छात्रों की आपसी सहमति से तीसरे को प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है।
  3. प्रवेश समिति के सदस्य निम्न होंगे श्री सत्यनारायण जी गूगड़ मोखमपुरा, श्री देवराज जी जाट आसींद, श्री राजू जी जाट बरन, श्री ओम प्रकाश जी रानीखेड़ा, श्री भवानी राम जी नागा हरणी कलाँ, श्री डाल चंद जी तँवर गोरधनपुरा होंगे।
    4 छात्रावास में रहने वाले किसी भी छात्र द्वारा अनुशासनहीनता करने ,तंबाकू धूम्रपान का सेवन करने या अभद्र व्यवहार करने पर छात्रावास वार्डन के पास यह अधिकार होगा कि समिति की सहमति से उक्त छात्रों का प्रवेश रद्द किया जा सकता है
    इस दौरान मीटिंग में श्री हीरालाल जी भदाला, शंकर जी कुड़ी लांबिया, देवबक्ष जी ढाबरढीमा, श्री शोभाराम जी तोगडा, श्री सत्यनारायण जी गुगड़, श्री नंद जी मंडा, श्री देवराज जी मार साहब, मोहन जी हरणी कलाँ, श्री मुकेश जी गुगड, श्री मनफूल जी खाकल व जाट छात्रावास में प्रवेश प्राप्त 71 छात्र उपस्थित थे, ओर जाट समाज के कई प्रबुद्ध जने थे। लाइब्रेरी हाँल के चल रहे निर्माण कार्य सहित पूरी छात्रावास का सभी ने अवलोकन कर आवश्यक बदलाव हेतु निर्णय लिये। जन्मोत्सव व अन्य मौके पर राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा द्वारा छात्रावास में सहयोग प्राप्त कर कराये जा रहे कार्यो की सभी ने प्रशंसा की।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …