तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ की बैठक जाट धर्मशाला शनि महाराज आली तहसील कपासन जिला चित्तौड़गढ़ में जिलाध्यक्ष श्रीमान रतनलाल डूँडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी ने सामुहिक विवाह पद्धति को अपनाते हुए दिखावटी खर्चों पर अंकुश लगाकर बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि संरक्षक डालचंद डूकिया, भवानी राम नागा, प्रदेश प्रभारी पूसा राम भादू , सरपंच जगदीश गणोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष भदेसर शंकर लाल सोनरडा, भेरूलाल डगेर, बालूराम सोनरडा, हरलाल शारीरिक शिक्षक, भीलवाड़ा युवा जिला अध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, चित्तौड़गढ़ युवा जिला अध्यक्ष हरिशंकर बड़वाल, रतन लाल बनवाडिया, सरपंच उदय लाल, भगवान लाल छापरी थे। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बताया कि समाज के सभी संगठन मिलकर समाज के सभी विवाद जाजम पर हल करने में सहयोग करें ताकि समाज को फिजूल बर्बादी से बचाया जा सके।
बैठक से पूर्व संगठन के तत्वाधान में गोमाबाई नेत्रालय द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 270 रोगियों की जांच हुई और 42 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पंजीकृत हुये। जिन्हें गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निर्धारित तिथि पर बस द्वारा ले जाकर ऑपरेशन कर वापस शिवा गंतव्य स्थान पर छोड़ा जाएगा। बैठक में दो आपसी विवाद जाजम पर हल हुए एवं जाट धर्मशाला में 5 पौधे लगाए गये।