Breaking News

श्याम परिवार कालियावास की टीम लंपी बीमारी से गौ माताओं को बचाने के लिए कर रहे गौ सेवा

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान। सीकर कावट आज के इस दौर में जहां गायों को लंपी वायरस ने अपना शिकार बना रखा है जिससे गायों की स्थिति दयनीय हो गई इस लंपी वायरस का अभी तक इलाज संभव नहीं हुआ जिससे गायों को इस लंपी वायरस से निजात मिल सके वही इस महामारी के दौर में श्याम परिवार कालियावास की टीम के छाजू राम(Ex.लोको पायलेट ), मोहन यादव(पटवारी),मोहन पंच,सुभाष यादव, मुकेश यादव,राजू जैन,घनश्याम यादव,वीरेंद्र यादव,पवन यादव,अशोक कुमार यादव,संदीप यादव,गौरव यादव, एस एस यादव,विकाश यादव,रामसिंह काजला आदि नवयुवक गायों की सेवा करने कराने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे इन नव युवकों द्वारा गांव गांव में जाकर गायों को दवाई खिला रहे।
इसी के चलते प्रयास में कल इनके मार्गदर्शन में कुछ गौशाला में जैसे गोपी नाथ गौशाला दुल्हेपुरा, श्रीकृष्ण गौशाला कंचनपुर में जाकर वहां टीम श्याम परिवार कालियावास ने लंपी वायरस से ग्रसित गायों को दवाई खिलाई और गौशाला में सभी गायों पर स्प्रे किया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …