Breaking News

जाखड़ ने युवती के लिए 33वीं बार प्लेटलेट डोनेट कर बचाई जान

तेजल ज्ञान महेंद्र सिंह खोखर घसीपुरा राजस्थान सीकर। 29सितंबर- सीकर के युवा स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अपने अहम भूमिका अदा कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है तथा पेसेंट के जरूरत पर भी तुरंत ही रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
नेहरू युवा संस्थान सचिव एवं सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक रक्त मोटीवेटर बी एल मील ने बताया कि चूड़ी चतरपुरा, झुंझुनू निवासी डिम्पल जो विनायक अस्पताल, सीकर मे भर्ती है की गुरुवार रात को प्लेटलेट काफी कम होने पर पर परिजनों द्वारा व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण नियमित रक्तदाता एवं मोटीवेटर बीएल मील , मुकेश सैनी हर्ष एवम् सीनियर टेक्नीशियन सतेंद्र कुड़ी से संपर्क किया तथा राजस्थान ब्लड डोनर वाट्सअप ग्रुप में डिमांड डालने पर सांवली निवासी नियमित रक्तदाता श्रीराम जाखड़ से सम्पर्क करने पर तुरंत मित्तल ब्लड सेंटर पहुंच कर 33वीं बार रक्तदान करके जान बचाकर मानवता की एक मिसाल पेश की है l

इस पुनीत कार्य हेतु पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया, रतन लाल सैनी,श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर कैलाश चंद्र जाट, डॉ कविता चौधरी, डॉ अंकिता, मित्तल ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुरेन्द्र सिंह, टेक्निकल सुपरवाइजर एवं रक्त मोटिवेटर सत्येंद्र कुड़ी, नरेन्द्र बाजिया, विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष के मुकेश सैनी, शंकर सैनी,रक्त मोटीवेटर राकेश पंवार, मील मोटर्स सेवा समिति अध्यक्ष सुभाष मील, नियमित रक्तदाता महेंद्र काजला, सनी शिवसिंहपुरा, अनिल कस्वाँ, सुनील सैनी घोराणा, राम लखन सैनी, रक्तदाता महेंद्र डूडी, रामनिवास भामू, ताराचंद सेवदा, परमेंद्र सिंह, विजेंद्र काजला, टेक्निकल सुपरवाइजर मोहसीन नारू,संजय तिवाड़ी ने प्रशंसा करते हुए मानवता के लिए अच्छी पहल एवं प्रशंसनीय कदम बताया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …