तेजल ज्ञान विजयपाल जाट पुस्कर अजमेर। अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर कि बैठक आयोजित हुई। बैठक मे सर्व सहमति से अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर के अध्यक्ष हरसुख राम पुनिया पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश को चुना गया।
इस बैठक में समाज की कुर्तियां दूर करने को लेकर चर्चा की गई। और संस्थान के रखरखाव को लेकर भी चर्चा की गई। व अगामी भविष्य मे होने वाले कार्यक्रम की रणनीति पर चर्चा की। नवनियुक्त अध्यक्ष हरसुख राम पूनिया को संस्था के संरक्षक किसान नेता रिचपाल मिर्धा ने पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया व बधाई दी। पूर्व अध्यक्ष कैलाश मंडा ने वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा समिति के सामने रखा। नवनियुक्त अध्यक्ष पूनिया ने काहा समाज व संस्थान के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। इस मौके पर जाट विश्राम स्थली के संरक्षक किसान नेता व पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, लालाराम गूगड़वाल रेवेन्यू बोर्ड सदस्य, श्रवण चौधरी आयुक्त नगर पालिका, सुखाराम एसडीएम पुष्कर ,एडवोकेट विजयपाल राव, शिवपाल मातवा सरपंच मोड़ी कला ,अमरचंद जाजड़ा पीह सरपंच, रामनिवास बापोड़ीया लाडवा ,कैलाश मंडा पूर्व प्रधान मेड़ता ,रामकरण जी कमेड़ीया पूर्व सरपंच डांगावास ,रेखा राम माट सरपंच , मांगीलाल बेनीवाल सरपंच मांझी, रामदेव साहू सरपंच राजलोता,रतन जी बुगालिया पूर्व सरपंच कितलसर, रामकिशोर मातवा खुड़ीकला, ओम प्रकाश पूर्व सरपंच डांगावास ,प्रभुराम शिवर, चेतन चौधरी किशनगढ़ ,सुखा राम पादुकंला,रामनिवास कंसवा, सहित समाज के गणमान्य नागरिक इस मौके पर उपस्थित थे।