नमस्कार
तेजल ज्ञान Jara Ram Jat गुजरात। दोस्तों आज मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है आज से तकरीबन 11 महीने पहले मेरे से एक मुलाकात हुई मिस्टर महेश भाई सांवरिया सुरेंद्रनगर जिनको पिछले 20 साल पहले शादी हुई थी और घर के अंदर जो सुख चाइये था संतान का वह नहीं मिल पा रहा था बहुत हॉस्पिटलों में चेक करवाया लेकिन फिर भी उनको रिजल्ट नहीं मिल रहा था। लेकिन उस दिन विश्वास किया विश्वास करके हमारी कंपनी असलेपियस वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड का प्रोडक्ट यूज करना शुरू किया और मात्र 2 महीना यूज़ किया और उसके बाद आज से 9 महिने पहले एक गुड न्यूज़ मिलती है की प्रेगनेंसी रह गई है जी हां दोस्तों और वही उसी का नतीजा आज ही के दिन उनके घर के अंदर बहुत बड़ी खुशी आई है मैं उनके घर ही नहीं बोलूंगा पूरे परिवार के अंदर और हमारी टीम के अंदर बहुत बड़ी खुशी का माहौल है कि रियल के अंदर आयुर्वेदिक की प्रोडक्ट की ताकत और उन प्रोडक्ट की वजह से एक बच्चे ने जन्म लिया
मां-बाप की खुशी को बयां नहीं कर सकते शब्दों में की क्या खुशी होगी जो 20 साल तक संतान का सुख नहीं था
आज बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा। साथ ही उन्होंने कहा की हमारी कंपनी के एमडी & सीईओ डॉक्टर संजीव कुमार सर जिंनकी एक सोच के कारण आयुर्वेदिक कंपनी की स्थापना की और कई लोगों के घरों के रिजल्ट आ रहे हैं और बहुत बहुत धन्यवाद हमारे सभी सीनियर और हमारी कंपनी की सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई।