Breaking News

जाट महाकुंभ जयपुर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा :-जाट समाज भीलवाड़ा

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जाट समाज की एक आवश्यक बैठक क्याराँ का बालाजी, पुर, जिला भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष देवबक्ष ढाबरढीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष शँकर लाल कुडी थे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान जाट महासभा जिलाध्यक्ष बद्रीलाल लेडा, डालचंद डूकिया,देवबक्ष ढाबरढीमा, भवानी राम नागा, सत्यनारायण गूगड, कालू लाल डगेर, मथरा लाल मांदल, डालचंद गुलरिया, नंदराम मंडेल, कन्हैयालाल गुगड, एवं युवा टीम के संरक्षक माधुलाल काला, जिलाध्यक्ष नारायण लाल जीजवाडिया, मोहनलाल नागा, विनोद गोदारा, रतनलाल खाकल किशनलाल रतनलाल बनवाडिया राजेश गठीला खेड़ा, गोपाल काणोली, राहुल, शंकरलाल रामदयाल थरोदा राजेश डगेर थे। महामंत्री शोभाराम तोगडा ने बैठक का संचालन करते हुए समाज के सभी मौजीज लोगों से समाज की जाजम पर बिना पक्षपात न्याय की बात करने का संकल्प दिलाया। बैठक में शिक्षा, छात्रावास, सामूहिक विवाह, समाज सुधार पर सामाजिक मंथन के साथ-साथ 11 वर्ष से विवादित रिश्ता समझाइश कर पुनः स्थापित कर गले मिलाया। एवं 5 मार्च 2023 को जयपुर में होने वाले जाट महाकुंभ पर चर्चा कर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु बसों की व्यवस्था की गई। एवं 26 फरवरी 2023 को जिला उपाध्यक्ष एवं जाट छात्रावास सचिव सत्यनारायण गूगड के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले गोमाबाई नेत्रालय टीम नीमच द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर एवं राजस्थान जाट महासभा अध्यक्ष राजाराम मील के भीलवाड़ा आगमन पर सभी जाट समाज का शिव टाइल्स डिपो, कुंभा सर्किल के पास मोखमपुरा भीलवाड़ा पधारने का आह्वान किया।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …