Breaking News

किसान के बेटे अमित मांडिया ने CISA अमेरिका परीक्षा उत्तीर्ण की

तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। अमित मांडिया ने अमेरिका के ISACA (इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट एंड कंट्रोल एसोसिएशन) द्वारा आयोजित की जाने वाली CISA (सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर) परीक्षा में हाल ही सीकर जिले के खंडेला तहसील के गांव खटून्दरा निवासी सी ए अमित मांडिया ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। सीए अमित मांडिया अब किसी भी देश की कंपनियों के आईटी विभाग से संबंधित ऑडिटर नियुक्त हो सकते हैं। सी ए मांडिया की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में हुई इसके बाद अपनी सीए की पढ़ाई जयपुर से पूर्ण की। तेजल ज्ञान समाचार पत्र परिवार की तरफ से अमित मांडिया को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई।

Check Also

राष्ट्रीय सरपंच संघ ने पल्लवी अनिल लाठी को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी दिया।

🔊 Listen to this तेजल ज्ञान हरिनारायण माली भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूरे …