
तेजल ज्ञान ब्यूरो चीफ शेर सिंह चाहर जयपुर। अमित मांडिया ने अमेरिका के ISACA (इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट एंड कंट्रोल एसोसिएशन) द्वारा आयोजित की जाने वाली CISA (सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर) परीक्षा में हाल ही सीकर जिले के खंडेला तहसील के गांव खटून्दरा निवासी सी ए अमित मांडिया ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। सीए अमित मांडिया अब किसी भी देश की कंपनियों के आईटी विभाग से संबंधित ऑडिटर नियुक्त हो सकते हैं। सी ए मांडिया की प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालय में हुई इसके बाद अपनी सीए की पढ़ाई जयपुर से पूर्ण की। तेजल ज्ञान समाचार पत्र परिवार की तरफ से अमित मांडिया को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई।