Breaking News

अटला जी तस्वारिया मेँ जाट समाज की बैठक में कुरीतियाँ मिटाने का संकल्प।

तेजल ज्ञान शोभाराम तोगड़ा भीलवाड़ा। 23 जुलाई रविवार को बदनोरा जाट सभा गुलाबपुरा की बैठक सांवरमल खदोँलिया परगना अध्यक्ष अजमेर की अध्यक्षता में अटला जी के स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में नवगठित हुरडा ब्लाक कार्यकारिणी एवं इकाई अध्यक्षों को समाज हित में निष्पक्ष न्याय एवं सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने की शपथ दिलाई। संचालन करते हुए शिक्षाविद जमनालाल मुवाल ने शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी को संगठित होकर समाज में रिश्ते बिगाड़ कर सोने चांदी के जेवरात हड़पने बालों के खिलाफ कठोर निर्णय लेने की मांग की। राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल कुड़ी, शोभाराम तोगडा ने समाज के सभी विवाद जाजम पर निपटने पर जोर देते हुए दिखावटी खर्चों पर अंकुश लगाकर सामूहिक विवाह पद्धति अपनाने की पहल की। संगठन के तत्वाधान में आयोजित हो रहे तृतीय सामूहिक विवाह 23 नवंबर 2023 को हरणी महादेव भीलवाड़ा में सभी से सहयोग की अपील की जिस पर उपस्थित सभी समाज जन ने सामूहिक विवाह की सराहना करते हुए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में सर्वसम्मति से मृत्यु भोज में एक समय एक मिठाई एवं सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई। अध्यक्षता कर रहे सांवरलाल खंदोलिया कहा कि वीर तेजाजी महाराज के आदर्शों पर चलकर जाजम पर सत्य और न्याय की बात करें। बैठक में बदनोरा अध्यक्ष महावीर स्वामी माधु लाल राँदेडा ,हुरडा अध्यक्ष कन्हैयालाल जाजड़ा एवँ ब्लाक कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में सरपंच मिश्रीलाल, देवकरण ज्याणी, रामकुँवार ओलण, ताराचंद भीमलत, कवि कानाराम, हरिकिशन डीया, पूषा राम भादू हेमराज गढ़वाल,हीरा लाल, गोवर्धन बासा एवं समाज के सभी मौजीज लोग उपस्थित थे। आगामी बैठक 30 जुलाई 2023 रविवार को अटला जी के यहां आयोजित होगी।

Check Also

ਬਡਹੇੜੀ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣ ਦਾ ਤਿੱਖਾ ਵਿਰੋਧ “ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪੰਜਾਬ ਵਿਰੁੱਧ ਸਾਜ਼ਿਸ਼ਾਂ ਬੰਦ ਕਰੇ”

🔊 Listen to this ਉੱਘੇ ਕਿਸਾਨ ਨੇਤਾ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਡਹੇੜੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਲੰਬੜਦਾਰ ਯੂਨੀਅਨ ਅਤੇ …