🙏🙏🌹युवक युवती परिचय सम्मेलन की तिथि का आगाज 🌹🙏🙏
दिनांक 14/7/24 रविवार को बैठक श्री राजकुमार जाट काकाजी कि अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक मे समिति ने अखिल भारतीय जाट समाज युवक युवति परिचय सम्मेलन घाटाबिल्लौद जिला धार मध्यप्रदेश मैं
आयोजित कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया समिति ने निर्णय किया जो इस प्रकार है
1 *बायोडाटा* की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2024 ही रहेगी।
2 *सम्मेलन की दिनांक 11 अगस्त 2024 (रविवार) घोषित की गई हे।* सम्मेलन का समय *सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा ।*
स्थान *शुभम गार्डन* मैन रोड घाटा बिल्लोद जिला धार मध्यप्रदेश
3 *विज्ञापन* आज से लिए जा रहे हें ।
4 जिन समाज बंधु को विज्ञापन देना है निम्न शुल्क घोषित की गई ही जो इस प्रकार हे
पत्रिका के अंदर के पेज का शुल्क
A4 (फुल पेज) रू8000रु
1/2 (हाफ पेज) रू5000रु
1/4 (पाव पेज) रू3000रु
पट्टी ऊपर कि रू500रु प्रति पेज
पट्टी नीचे की रू500रु प्रति पेज
नोट कृपया विवाह योग्य बच्चोँ के बायोडाटा व एक रंगीन साफ सुथरा सुंदर फोटो के साथ जल्दी जल्दी भिजवाने की कृपा करें
विज्ञानपन की जानकरी, बायोडाटा की जानकारी,सहयोग राशि, आदि
अधिकृत व्हाट्सेप नबर पर ही डाले व जिस किसी को स्वयं आकर देना हे वह घाटाबिल्लोद् कार्यालय काकाजी टायर(मेन रोड) पर भी स्वयं आकर जमा कर सकते हे अधिकृत वाट्सअप नबर –
9826094287 राजकुमार जाट
9753999993 पंकज जाट
9826173254 रामनारायण चौधरी
8889056560 सूरज जाट
8962210624 प्रेमनारायण (राजा जाट)