Breaking News

देवउठनी ग्यारस को करेगा,  जाट समाज भीलवाडा तृतीय सामूहिक विवाह


तेजल ज्ञान भीलवाड़ा (शोभाराम तोगड़ा) 13 अप्रैल 2025 को जाट समाज की बैठक हरणी महादेव भीलवाड़ा में आयोजित हुई। जिसमें सर्व समिति से राजस्थान मेंवाड जाट महासभा, भीलवाड़ा के तत्वावधान में तृतीय सामाजिक विवाह का आयोजन देवउठनी ग्यारस 1 नवंबर 2025 को होना तय हुआ। बैठक में पधारे जाट समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारियोँ ने मिलकर तन मन धन से सहयोग कर तृतीय सामूहिक विवाह को सफल बनाने का संकल्प लिया। सभी जाट समाज से निवेदन है कि आप अपने बालिग बालक बालिकाओं की शादी सामूहिक विवाह में करें और इस बचत का उपयोग बच्चों की शिक्षा पर करें।

Check Also

एक सुनहरा अवसर और सफलता की नई उड़ान

🔊 Listen to this Tejal Gyan! आज के दौर में हर कोई आर्थिक स्वतंत्रता और …